Haldwani; शराब के नशे में धुत युवक ने सिपाही को घूंसा जड़ा, वर्दी फाड़ी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हाईडिल चौराहे पर शराब के नशे में धुत्त दो लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ डाली। इतना ही नहीं जब उन्हें समझाने का प्रयास किया गया उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। बीती रात ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी नीरज शर्मा ने सूचना दी कि हाईडिल तिराहे पर अपाचे बाइक संख्या यूके04-जे-4546 पर सवार दो लोग शराब के नशे में जा रहे हैं और वह बाइक भी ढंग से नहीं चला पा रहे हैं। जब उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से हड़कंप, बहाने से बुलाया और गोली मार दी

सूचना मिलते ही नरीमन तिराहे पर ड्यूटी कर रही एक पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एसआई भुवन सिंह राणा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो तैश में आ गए और धमकाने लगे। दोनों ने खुद को शिवपुरी दमुवाढूंगा निवासी हीरा सिंह और तारा चंद्र चौधरी बताते हुए कहा कि अगर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वह पुलिस कर्मियों को जान से मार देंगे। इसी दौरान हीरा सिंह ने सिपाही अरविंद कुमार पर घूंसा जड़ दिया जबकि तारा चौधरी ने कांस्टेबल नीरज शर्मा की वर्दी फाड़ दी। किसी तरह से पुलिस कर्मियों ने उन्हें काबू में किया।

Ad