भारत के छत्तीसगढ़ में आया भूकंप थर्रा गया “कोरिया”

ख़बर शेयर करें -
आज़ाद क़लम :-छत्तीसगढ़  के कोरिया (Koriya) जिले में शुक्रवार की सुबह 5 बजे के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पिछले चार महीनों में ये चौथा मौका है, जब कोरिया और पड़ोसी जिला सूरजपुर भूकंप का केंद्र रहा है. 4.8 रिक्टर के इस भूकंप में फिलहाल किसी तरह के जान-माल की हानि को लेकर कोई खबर नहीं मिली है. वहीं अब भूगर्भीय वैज्ञानिकों के लिए यह शोध का विषय बन गया है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि सरगुजा संभाग के दो जिले लगातार भूकंप के केंद्र बने हुए हैं.
आज़ाद क़लम:- मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट के मुताबिक कोरिया जिले के छिंदडांड इलाके में गजबन्ध-राक्या गांव के बीच शुक्रवार सुबह भारतीय समय के अनुसार 5 बज कर 28 मिनट और 23 सेकंड पर 4.8 रिक्टर तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने पहले भी इसी जगह भूकंपीय झटके महसूस किए गए थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह भूकंप सतह से 10 किमी की गहराई पर केंद्रित था, जिसकी भौगोलिक अक्षांशीय स्थिति 23.33° उत्तरी अक्षांश और 82.58° पूर्वी देशांतर थी.
Ad
यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला