मटर गली में व्यायामशाला की ज़मीन पर आठ अवैध दुकानों को नगर निगम ने किया सील…कब्जेदारों से टीम की नोकझोंक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। व्यायामशाला की जमीन पर अवैध् रूप से बनाई आठ दुकानों को नगर निगम ने सील कर दिया है। नगर निगम की कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि कब्जेदारों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली। जिसके बाद दुकान पर कब्जा जमाए लोग अपना सामान हटाते नजर आए। बता दें कि मटर गली में साठ के दशक में नजूल की जमीन पर व्यायामशाला बनाई गई थी। यहां पर कई खिलाड़ियों के साथ ही स्थानीय लोग प्रशिक्षण के लिए आते थे। व्यायामशाला की देखरेख के लिए सोसायटी का भी गठन किया। जिसकी देखरेख में इसका सफल संचालन हुआ करता था। बाद में सोसायटी में नए लोग काबिज हो गए तो जमीन को खुर्द बुर्द करने का खेल शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया

व्यायामशाला के स्वरूप को छोटा कर खाली पड़ी जमीन में आठ दुकानें बनाकर करोड़ों के वारे न्यारे कर दिए गए। व्यायामशाला की जगह पर दुकानें बना दिए जाने के बाद व्यायामशाला सोसायटी से जुड़े एक पुराने पदाधिकारी ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर दी। जिसके बाद कोर्ट में व्यायामशाला की जमीन पर हुए अवैध निर्माण का संज्ञान लेते हुए नगर निगम को पक्षकार बना दिया। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने 5 जुलाई को कब्जेदारों को नोटिस थमा दिया। साथ ही जमीन और दुकान संबंधी दस्तावेज  एक हफ्ते में उपलब्ध् कराने को कहा गया। लेकिन 15 जुलाई तक जमीन संबंधी कोई भी प्रमाण या दस्तावेज नगर निगम को मुहैया नहीं कराए गए जिसके बाद निगम प्रशासन ने 18 जुलाई को नजूल की जमीन पर बनी आठ दुकानों में नोटिस चस्पा कर दिए गए। जब अवैध कब्जेदारों की ओर से जमीन संबंधी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किए जिसके बाद मंगलवार को निगम प्रशासन की टीम मटर गली स्थित व्यायामशाला पहुंच गई और आठ दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

Ad