यहां चला बुलडोजर व हथौड़ा अब यहाँ की बारी प्रशासन की पूरी तैयारी
आज़ाद क़लम:- नैनीताल के बारह पत्थर में नगर पालिका, जिला विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की टीम पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंच गई । टीम ने एक तरफ से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। बारह पत्थर से लैंड्स एंड मार्ग में बने टीन और सीमेंट के अस्तबलों के अलावा टीम ने कालाढूंगी सड़क किनारे बनी दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया । बताया जा रहा है कि इसके बाद टीम नारायण नगर को जाने वाली सड़क पर बने लगभग 50 अवैध आवासों को भी ध्वस्त करेगी । विभागों के लिए आए लेबरों ने घोड़ों के अस्तबलों, दुकानों और घरों की छतों को उखाड़कर तोड़ दिया । जॉइंट मैजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए इसी तरह से अभियान लगातार चलाए जाएंगे । इस अभियान के तहत उन्होंने शहर के अन्य अतिक्रमणकारियों को भी चेतावनी दी है कि वो अतिक्रमण न लगाएं क्योंकि देर सबेर अतिक्रमण तो हटाया ही जाएगा ।