गोपाल की अंत्येष्टि के साथ परिवार की उम्मीदें भी खाक, इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने की थी गोपाल की मदद, सड़क हादसे में हो गयी मौत
हल्द्वानी। ब्रेन हेमरेज आने के बाद दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले जाने के दौरान सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हल्द्वानी निवासी गोपाल का रविवार को चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंगलौर के पास वाहन को ओवरटेक करने के दौरान एंबुलेंस एक ट्रक से जा टकराई थी जिसमें गोपाल की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई थी। बता दें कि पिता के इलाज के लिए लोगों से दान मांग रही बेटियों की खबर जहब सीएम तक पहुंची तो सीएम ने उपचार के लिए 1 लाख रूपए की आर्थिक मदद की थी और उनके उपचार में भरपूर मदद देने का भी भरोसा दिलाया था।
गोपाल के उपचार के लिए कई समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आई थी। उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन सड़क हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। रविवार को गोपाल का चित्रशिला स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल में उपचार किया गया। गोपाल शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा ने पति चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान एसडीएम मनीष कुमार और तहसीलदार संजय सहित कई लोग मौजूद रहे। जिंदगी से जंग लड़ रहे गोपाल शर्मा का परिवार और बच्चे उन्हें हर हाल में स्वस्थ करने की कोशिशों में दरबदर भटकते रहे, लेकिन दुर्घटना ने परिवार की सारी उम्मीदें खत्म कर दी।