हल्द्वानी के उजाला नगर में चार मासूम बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर जान दी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रविवार को उजाला नगर क्षेत्र में चार बच्चों के पिता ने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक टेंपों चलाता था। रविवार सुबह उसने कमरे में पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर अपी जीवनलीला समाप्त कर दी। मृतक के चारों बच्चे अनाथ हो गए हैं। मृतक की पत्नी की करीब डेढ़ साल पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही प्रतीत होता है।
जानकारी के अनुसार उजाला नगर में कबाड़ की दुकानों वाली गली में गांधीनगर निवासी धमेन्द्र उर्फ बॉबी पाल (50) अपनी तीन बेटियों के साथ किराए के मकान में रहता था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बॉबी की पत्नी की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। रविवार सुबह बॉबी ने अपनी बेटियों से कहा कि ‘तेरी मम्मी बुला रही है’ और कमरे में पंखे के कुुंडे से फंदा डालकर फांसी लगा ली। बॉबी की सबसे बड़ी बेटी 13 साल की है। दो साल का एक बेटा बरेली में बुआ के घर पल रहा है। स्वजनों ने बताया कि बॉबी डंपर चालक है, लेकिन ऑफ सीज़न में आजकल टेंपो चलाकर बेटियों को पाल रहा था। बॉबी के परिवार के अन्य सदस्य गांधीनगर में रहते हैं। बॉबी के आत्महत्या के कारणों के पीछे क्या वजह रही परिवार के सदस्य इससे अनजान हैं। बॉबी के आत्महत्या कर लेने से उसके चारों बच्चे अनाथ हो गए हैं। 

Ad