नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में फिर धधकी आग, राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों को दावत, कमिश्नर के आदेशों की धज्जियां देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें -

 

आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी। कुछ समय पहले ही जब भीम आर्मी ने जब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को नगर निगम द्वारा गौलापार बाइपास पर गलत तरीके से कूड़ा डाले जाने की शिकायत की थी तो एनएचआई की ओर से मंडलायुक्त से इस पर आपत्ति दर्ज कराई गयी थी जिसके बाद मंडलायुक्त दीपक रावत ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम को फटकार लगाई थी कि वह गलत तरीके से यहां पर कूड़े का निस्तारण न करे। लेकिन नगर निगम है कि अपनी हेकड़ी से बाज़ ही नहीं आ रहा है। ट्रंचिंग ग्राउंड पर अभी भी बेतरतीब तरीके से कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है, जो एनएच पर भी फैलता है। मंगलवार को एक बार फिर से इस कूड़ा घर में आग धधक उठी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अतिक्रमण पर सुबह सुबह बड़ी कार्यवाही, सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी video

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूड़ाघर में लगी आग की वजह से धुंआ आसमान छू रहा था और राहगीर और वाहन इसी आग के धुएं से होकर गुज़र रहे थे। आंखों देखा नज़ारा है कि जिस समय आग चरम पर थी उसी समय इंडेन गैस की गाड़ी और भारत पेट्रोलियम का टैंकर भी पास से गुज़र रहा था। गनीमत रही कि आग ने इन वाहनों को नहीं पकड़ा। अगर कोई अनहोनी हो जाती तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती। दस दिन पहले ही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी से कुचलकर कूड़ाघर पर एक मज़दूर की मौत हुई है जिस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। इतना सबकुछ होने के बावजूद भी नगर निगम है कि लगातार आंखें मूंदकर तमाशा देख रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नगर निगम में नजूल भूमि पर रहने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत

आग लगने के बाद रवायती तौर पर निगम फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजता है जो उपर ही उपर पानी की बौछारें मारकर चली जाती हैं। फिर कई दिनों तक कूड़े में आग सुलगती रहती है जिसका धुआं हज़ारों की आबादी वाले इंदिरानगर, गौजाजाली आदि क्षेत्रों में बसे लोगों का दम घोंटता रहता है। नगर निगम हाईकोर्ट के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहा है और अब तो मंडलायुक्त के आदेशों का भी उसपर कोई असर नहीं हो रहा है। इस मामले में एक बार फिर से एनएचआई को ही दखल देनी पड़ेगी तब शायद कहीं जाकर नगर निगम का होश आएगा।

Ad Ad Ad
Ad