तबादला- धामी सरकार ने दो IAS अधिकारियों को दी ये अहम ज़िम्मेदारी, जानिए किसका कहां हुआ ट्रांसफर

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, देहरादून। धामी सरकार ने दो आईएएस और एक पीसीएस अफसर को नई ज़िम्मेदारी दी है। IAS सौजन्या को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी विभागों की नई ज़िम्मेदारी दी गई है। जबकि उनसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का दायित्व वापस लेकर IAS डॉ पंकज कुमार पांडे को ये विभाग दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand--हरिद्वार के आर्य नगर में जोरदार ब्लास्ट, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

सीएम पुष्कर सिंह धामी के चहेते पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को अपने खटीमा कैंप कार्यालय में उप सचिव सीएम पद पर वर्तमान तैनाती से हटाकर चंपावत का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया है।

चंपावत उपचुनाव की तारीख़ों के ऐलान से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिले के प्रशासनिक अमले में अपने चहेते दूसरे अधिकारी की तैनाती की है। कुछ दिन पहले सीएम ने IAS नरेंद्र सिंह भंडारी को चंपावत का डीएम बनाकर भेजा था और अब अपने चहेते PCS अधिकारी मनीष बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा है।

Ad