हल्द्वानी-एनजीओ संचालक को दबंगों ने पीटा, इंस्टाग्राम पर आपबीती सुनाकर दे दी जान..

ख़बर शेयर करें -

जनपद नैनीताल के कोटाबाग स्थित दोहनिया गांव के एक युवक ने पिटाई से क्षुब्ध होकर खुदकुशी कर ली। उसने एक दोस्त को फोन कर तीन लोगों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया। साथ ही बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वायरल कर दी। दोहनिया गांव निवासी अनिल सिंह निगल्टिया (29) एनजीओ चलाता था। उसका उसी गांव में रहने वाले दलीप गोस्वामी और कमल गोस्वामी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

अनिल के चचेरे भाई भीम सिंह निगल्टिया ने बताया कि दोनों आरोपी आए दिन अनिल को परेशान करते रहते थे और पहले भी वे उसके घर आकर अनिल को जान से मारने की धमकी दे चुके थे। रविवार शाम दलीप और कमल ने अनिल को अपने यहां बुलाया और उसे लाठी-डंडो से पीटा। आरोप है कि अनिल को पिटवाने में कुबेर सिंह तड़ियाल का हाथ है। पिटाई से आहत अनिल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे पहले उसने अपने एक दोस्त को फोन किया। उसे बताया कि आरोपियों ने अनर्गल आरोप लगाकर उसे बुरी तरह पीटा। अब वह खुदकुशी कर रहा है। उसके बाद बातचीत की रिकॉर्डिंग अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वायरल कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आठ साल की मासूम से टीचर के बेटे ने किया दुष्कर्म, जैम फैक्ट्री से गिरफ्तार

परिजनों को इसकी सूचना मिली तो खलबली मच गई। सभी अनिल की तलाश में निकल गए। अनिल घर के पास ही खेत में बेसुध मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। उसने जहर खाया था। परिजन उसे सीएचसी कालाढूंगी ले गए जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया। सुशीला तिवारी अस्पताल में रविवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कालाढूंगी थाना प्रभारी राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ad