हल्द्वानी ब्रेकिंग- पुलिस के हत्थे चढ़ा बैटरी चोर…..कबाड़ियों के राज़ उगले……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में लगातार हो रही बैटरी चोरी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 2 बैटरी, 1 हाइड्रोलिक जैक, 1 टायर रोड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस जानकारी के अनुसार दिनेश चंद्र पांडे उर्फ दीपू पांडे पुत्र केवलनंद पांडे निवासी लालडांट निवासी ने बीते 22 जुलाई को पुलिस को तहरीर दी कि उसके कैंटर से एक एक्साइड की बैटरी चोरी हो गई। उसी रात एक केमू की बस से बैटरी व हाइड्रोलिक जैक व एक टायर चोरी होने की सूचना थी। वाहनों से बैटरी चोरी के बाद पुलिस ने आसपास सहित कई सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

टीपीनगर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और टीम ने कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार गोस्वामी उर्फ संजू पुत्र स्व. भगवत सिंह निवासी पांडे खोला थाना व जिला अल्मोड़ा मंडी बाईपास रोड परिणय बैंकट हॉल के पास से चोरी की गई एक्साइड एक्सप्रेस बैटरी अमरोन बैटरी हाइड्रोलिक जैक एवं टायर रोड के साथ गिरफ्रतार कर लिया। बताया जा रहा कि वह चोरी का सारा सामान बनभूलपुरा लाइन नंबर आठ में किसी कबाड़ी को बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी द्वारा बताया गया कि वह चोरी का माल बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में कबाड़ियों को बेच देता है। पुलिस अब उन कबाड़ियों को भी चिहिन्त करने में जुट गई जो चोरी का सामान खरीदते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। टीम में टीपीनगर चौकी प्रभारी एसआई संजीत राठौड़, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल परवेज अली, अनिल टम्टा, नवीन राणा शामिल थे।

Ad