हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे की पूजा कर मनाया बलिदान दिवस आज ही के दिन फांसी दी गई थी गोडसे को
आज़ाद क़लम:- ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे की बरसी को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. हिन्दू महासभा के दफ्तर में नाथूराम गोडसे की तस्वीर की पूजा और आरती की गई. इस मौके पर हिन्दू महासभा ने गोडसे को सच्चा देशभक्त बताते हुए उनकी प्रतिमाएं लगाने की मांग की. वहीं अब गोडसे का बलिदान दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के इशारे पर गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है.
नाथूराम गोडसे की ग्वालियर में हिंदू महासभा के दौलतगंज स्थित दफ्तर में पूजा अर्चना की गई. महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के जयकारे लगाए. मालूम हो कि आज ही के दिन महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को अंबाला जेल में फांसी पर लटकाया गया था. हिंदू महासभा आज के दिन को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की बलिदान दिवस के रूप में मनाती है.