हिन्दू बहनो ने ईद पर दिया मुस्लिमों को बेशक़ीमती तोहफा

ख़बर शेयर करें -
  • आज़ाद क़लम:- दुनिया अभी भी खूबसूरत है काशीपुर की 2 हिन्दू बहनों सरोज रस्तोगी और अनीता रस्तोगी ने ईदगाह के लिए मुस्लिम भाइयों को 4 बीघा जमीन दान देकर ईदी दी है जिसका बाज़ार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है। उनके मरहूम पिता चाहते थे कि ये ज़मीन ईदगाह को दे दी जाए। इन दिनों देश में जहां-तहां धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की खबरें आ रही हैं ऐसी स्थिति में यह खबरें अमन पसंद लोगों को सुकून देतीं हैं।

Ad Ad
Ad