घर वाले सोते रहे, सामान समेट ले गए चोर, हल्द्वानी की इस घनी बस्ती में वारदात

हल्द्वानी। बनभूलपुरा के नई बस्ती में चोरों ने एक बुधवार सुबह तड़के घर से लाखों का सामान उड़ा लिया। घटना के वक्त परिवार सोया हुआ था। छत का दरवाजा बंद करना परिवार भूल गया जिस कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सोने और चांदी के जेवरात समेत हजारों की नकदी चोरों ने पार कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
बनभूलपुरा वार्ड-30, नई बस्ती निवासी अशकार हुसैन ने बताया कि बुधवार सुबह उनके भाई आबिद हुसैन, उनकी पत्नी और बच्चे घर पर सोए हुए थे। तड़के साढ़े चार बजे के आसपास कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाखों का सामान उड़ा लिया। चोरी होने वाले सामान में एक सवा तोले का सोने का नेकलेस, चांदी के ब्रेसलेट व पायल, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये की नकदी शामिल है। अशकार ने बताया कि भाई का पारिवार मंगलवार रात को छत का दरवाजा बंद करना भूल गया था। जिस कारण चोरों ने सेंध मारी और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि वार्ड में सभी लोगों की छतें एक-दूसरे से लगी हुई हैं। जिस कारण आरोपियों को आसानी हुई होगी। प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया था। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बताया कि शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


