आस्था का हब बना कैंची धाम, हर हफ्ते इस दिन लगता है भक्तों का तांता

ख़बर शेयर करें -

अफज़ल फौजी-नैनीताल। भवाली स्थित कैंची धाम बाबा नीम करोली महाराज का मंदिर आस्था का हब बनता जा रहा है। कोविड-19 के बाद लोगों की बाबा के प्रति आस्था बढ़ी है और लोग बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन करने के लिए कैंची धाम में उमड़ रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं। रोजाना हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों दर्शन करने के लिए कतारें लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज

मंदिर समिति और पुलिस ने लोगों को दर्शन कराने के लिए लाइन लगाकर व्यवस्था की है। बता दें पिछले लगभग 1 सप्ताह से अधिक से लगातार 40 से 50 हजार बाबा के भक्त दर्शन करने उमड़ रहे हैं जिसके चलते घंटों अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम लगा रहता है। प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था करने के बावजूद भी जाम की स्थिति बनी हुई है। कैंची धाम बाबा नीम करौली जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा है। खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ हमेशा सुचारू यातायात व्यवस्था करने को लेकर जुटे रहते हैं। आज मंगलवार को भी भक्तों का मंदिर में ताता लगा रहा। और पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा।

Ad