पुलिस ने कसा शिकंजा, हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापे, मिलीं यह अनियमितताएं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में चल रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 70 हजार का चालान कर सख्त हिदायत दी अगर स्पा सेंटरों मे दोबारा अनियमितता मिली तो सीज कर दिया जायेगा। इस कार्य वाही से शहर के और स्पा सेंटरों में हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार एसएसपी पंकज भट्ट के निदेश के बाद शहर में पडने वाले 19 स्पा सेंटरों को चिहिन्त करते हुए छापेमारी के लिए नैनीताल सीओ विभा दीक्षित के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद देर शाम ताबड़तोड़ 19 स्पा सेंटरों में कार्रवाई की गई। जिसमें से 15 स्पा सेंटरों में टीम को निर्धारित मापदंडों के विपरीत/अनियामितता मिली। स्पा सैन्टरों में के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों की छापेमारी के दौरान अन्य स्पा सेंटरों में भी हड़कंप मच गया। चैकिंग के दौरान द गोल्डन स्पा, योर स्पा, रिलैक्स स्पा, सिल्वर बुद्धा, प्लान बी, प्लान बी-2, सैवन हैवन, हिमालय स्पा, गोल्डन स्पा, रॉयल स्पा, हेल्थ क्लब, ग्राउंड ऑर्चिड स्पा, सनलाइट स्पा, पीसपफुल स्पा, लोटस स्पा में चैकिंग के दौरान अनियामितता मिलने पर उपरोक्त स्पा सैन्टरों पर पुलिस एक्ट में 70 हजार रूपये के चालानी कार्रवाई करते हुए सख्य हिदायत दी, और कहा कि दोबारा अनियामितता मिलने पर स्पा सेंटर को सीज किया जायेगा। टीम में निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, निरीक्षक ललिता पांडे, प्रभारी एंटी ह्यूमन टैªफिकिंग सैल, निरीक्षक संजय कुमार प्रभारी साईबर सैल, निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी एसआईएस हल्द्वानी सहित कोतवाली, थाना बनभूलपुरा, मुखानी व थाना काठगोदाम मेें नियुक्त महिला उप निरीक्षक मौजूद थी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी