जहरखुरानी गिरोह ने अधमरा किया, बस कंडक्टर की अमानवीय करतूत ने युवक की जान ले ली

हल्द्वानी। निजी बस से हल्द्वानी पहुंचे युवक की संदिग्ध् हालत में मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि वह जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। साथ ही उन्होंने निजी बस के चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेसुध् पुत्र को अस्पताल ले जाने के बजाए उसे सड़क किनारे छोड़ गए। वसुधंरा कालोनी रुद्रपुर में रहने वाला उत्कर्ष सक्सेना 23 पुत्र स्व. विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में सीए की पढ़ाई करता था।
मंगलवार को वह निजी बस में बैठकर दिल्ली से घर के लिए निकला था। लेकिन रुद्रपुर उतरने की बजाय हल्द्वानी पहुंच गया। उत्कर्ष को बेसुध् हालत में देखकर चाल परिचालक उसे छतरी चौराहे के पास छोड़ गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया जहां पर उसकी मौत हो गई। परिजन गुरुवार को पुलिस से मिले और उन्होंने निजी बस के चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अगर उसे समय पर अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
