मातम में बदली त्योहार की खुशियां, बारावफात के जुलूस में हादसा, एकसाथ पांच लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
त्योहार के दिन पांच लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत बारावफात के जलूस में भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
पुलिस की माने तो यह घटना रविवार सुबह चार बजे की है। बताया जा रहा है सुबह के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गया। इसको लेकर चल रहे लोग की चपेट में आ गए। जिसमें से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने भी पीड़ितों का हाल जाना है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बारावफात का जुलूस रात करीब दो बजे समाप्त हो गया था। पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे ये लड़के पाइप लगे ठेले को बगल के गांव लेकर जा रहे थे कि तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। एक-दूसरे को बचाने में पांच लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि दुर्घटना अचानक से हुई है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस बल मौके पर तैनात है। हादसे के मृतक व घायल
हादसे में अशरफ अली (30), सुफियान (12), इलियास (16), शफीक (12) और तबरेज (17) की मौत हो गई है। मुराद अली (12), चांद बाबू (18) और आफताब (12) की हालत गंभीर है।