जीत की खुशी से कम नही था सुमित को टिकट मिलने का जश्न कार्यकर्ताओं में जोश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कांग्रेस से सुमित ह्रदयेश को टिकट मिलते ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। रात तो ये आलम था कि कड़ाके की ठंड और तेज़ बारिश के बावजूद सुमित ह्रदयेश के घर पर देर रात क्या सुबह तक लोग जमे रहे और सुमित को विधायक बनाने के लिए कोई कसर नहीं बाकी छोड़ने की बात करते रहे। कांग्रेस कार्यकर्ता सुमित में डॉ इंदिरा ह्रदयेश को देख रहे हैं। कई कार्यकर्ता सुमित को टिकट मिलने के बाद इतने खुश हो गए कि उनकी आँखें छलछला रही थीं। ख़ुद सुमित हिरदेश भी पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी माँ को याद कर भावुक हो गए। सुमित का कहना है कि मेरी ज़िंदगी का अब यही लक्ष्य है कि मैं अपनी माँ के अधूरे सपनों को पूरा करने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दूं। मेरी माँ ने हल्द्वानी के विकास के लिए जो सपने देखें थे, जैसे आईएसबीटी, अंतराष्ट्रीय स्टेडियम, चिड़ियाघर उन्हें पूरा कराने की ज़िम्मेदारी मेरे कंधों पर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बाइकें चुराने वाले यह 6 लोग तो छंटे हुए बदमाश निकले, बनभूलपुरा पुलिस ने दबोचा

2018 में कराया था हल्द्वानी में मज़बूत पकड़ का अहसास

विदित हो कि हल्द्वानी शहर आज जो कुछ भी है उसके पीछे चार बार एमएलसी और तीन बार विधायक, मंत्री रही कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश की विकास की सोच है। हल्द्वानी के लिए इंदिरा हमेशा एक सरपरस्त की भूमिका में रहीं। ये शहर उनकी आत्मा में बसता था। यही वजह है कि अपनी आखरी सांस तक वो हल्द्वानी के विकास के लिए फिक्रमंद रहीं और विपक्ष की नेता के तौर पर सरकार से दो दो हाथ किये रहीं। इंदिरा की विरासत आज सुमित के हाथ में है। मिशिगन यूनिवर्सिटी से बीएस इंजीनियरिंग किये हुए सुमित 2012 से 2018 तक मंडी समिति के सभापति रहे हैं। सुमित ने मेयर का चुनाव लड़ कर हल्द्वानी विधानसभा में पकड़ का अहसास कराया था। वर्तमान में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य होने के साथ-साथ कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन भी हैं।

Ad