चमोली त्रासदी:मलबे से निकली मां और बच्चों की अंतिम झप्पी ने रुला दिया ह्रदय विदारक घटना

चमोली (उत्तराखंड), आज़ाद कलम।
उत्तराखंड के चमोली ज़िले के नंदानगर ब्लॉक में आई आपदा ने दिल दहला देने वाला मंजर सामने ला दिया। शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने जब कांता देवी और उनके जुड़वां बच्चों के शव मलबे से निकाले, तो हर आंख नम हो उठी।
मां ने आखिरी सांस तक अपने दोनों बच्चों को सीने से कसकर थाम रखा था। तीनों एक-दूसरे से इस तरह लिपटे मिले, मानो मौत को मात देने की जिद में ममता आखिरी पल तक संघर्ष कर रही हो।
यह दृश्य वहां मौजूद हर शख्स को झकझोर गया। कांता देवी और उनके मासूम जुड़वां बच्चों की यह अंतिम तस्वीर इंसानी जज़्बातों और मां की ममता का ऐसा उदाहरण बन गई, जिसे भूल पाना आसान नहीं होगा।


