महिला का बैग चोरी कर रहे थे वकील साहब! पुलिस ने पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। तल्लीताल डाट पर एक व्यक्ति द्वारा पर्यटक का बैग चुरा कर भाग रहा था। महिला के शोर मचाने पर लोगों द्वारा उसे दबोच लिया गया। और पुलिस के हवाले कर दिया जांच में पता चला बैग चुराने वाला व्यक्ति जिला कोर्ट में अधिवक्ता है। ऐसी घटना कर कर उसने काले कोट को बदनाम करने का काम किया है। पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है बता दे बीते रोज रविवार को शाम लगभग 8 बजे अधिवक्ता ने रोडवेज बस स्टैंड पर पर्यटक फैमिली अपनी बच्ची और समान के साथ बैठी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सनसनी- पति पत्नी की अलग अलग कमरे में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

महिला ने बताया अचानक उसका बैग लेकर एक व्यक्ति भागने लगा उसने शोर मचाया तो राहगीरों ने उस व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को दे दिया। जांच में व्यक्ति ने बताया वह जिला कोर्ट में अधिवक्ता है और चोरी से इनकार करने लगा और काफी समय तक अपना नाम नहीं बता रहा था। पुलिस ने जब उसे फटकार लगाई तो उसने सच्चाई कबूली ली। महिला पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर ने बताया अभियुक्त आनंद सिंह कड़ीवाल 52 पुत्र थान सिंह निवासी खुरपाताल को गिरफ्तार कर लिया था और उस पर धारा 379, 411 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बता दे थाने से ही अभियुक्त को जमानत मिल गई थी।

Ad