आए थे घूमने रौब झाड़ने लगे, नैनीताल में यूपी के पर्यटकों को पुलिस ने सिखाया सबक

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल शहर के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास यूपी के पयर्टकों के वाहन में काली फ्रेम और नम्बर प्लेट पर पुलिस लिखवाना भारी पड़ा जिसके बाद मल्लीताल चौकी में मौजूद पुलिस ने यूपी के पर्यटकों पर चालानी कार्रवाई कर दी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मल्लीताल चौकी के पास यूपी के पर्यटक अपनी कार संख्या यूपी 70 ईवी 9555 से नैनीताल घूमने आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दुष्प्रचार, मुस्लिम समाज में रोष

इस बीच मल्लीताल चौकी के पास चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों के वाहन को रोका तो पर्यटक खुद को पुलिस वाला बताकर पुलिस का रौब झाड़ने लगे और पुलिस से बहस करने लगे। इस बीच उनकी नम्बर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ था जो किसी भी नम्बर प्लेट पर लिखा नहीं जाता वही पुलिस ने लगी काली फ्रेम को हटाने को कहा तो पर्यटक पुलिस से भिड़ गए। इस बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए यूपी के पर्यटकों की गाड़ी से काली फ्रेम को हटाया वहीं वाहन में लगे नम्बर प्लेट में लगे पुलिस के टैग को लगाने पर 1000 रुपये की चालानी कार्रवाई कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।

Ad