शादी के लिए दबाव डालने लगी शादीशुदा प्रेमिका तो प्रेमी ने उठाया ये कदम……

ख़बर शेयर करें -

 

मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी की रहने वाली रुखसार विवाहिता थी और अपने पति और बच्चों के साथ रहा करती थी । इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले खालिद से उसका प्रेम प्रसंग हो गया और उसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए। अवैध संबंधों के बनने के बाद रुखसार अपने प्रेमी खालिद पर शादी का दबाव डालने लगी। इसे सुनकर खालिद पहले तो कई बार इस बात को टालता रहा लेकिन देर रात खालिद ने रुखसार को अपने जीजा के निर्माणाधीन मकान में बुलाया और फिर वहां कहासुनी के बाद खालिद में रुखसार के ऊपर पास पड़े फावड़े से एक के बाद एक करके अनगिनत वार कर डाले जिससे रुखसार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उस वक़्त उतारा जब वो अपनी मासूम बच्ची को साथ लेकर आई थी और प्रेमी ने उसके सामने ही इस मासूम बच्ची की मां को मौत के घाट उतार डाला। इसके बाद आरोपी प्रेमी अपने जीजा के पास पहुंचा और इस घटना के बारे में अपने जीजा को उसने बताया । जीजा ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया

Ad Ad
Ad