हल्द्वानी-चौसला में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध फैक्ट्री सील, हिन्दु-मुस्लिम इकठ्ठा होकर पहुंचे विधायक भगत के पास

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चौसला गांव में अवैध रूप से चल रही एक फोम फैक्ट्री को प्रशासन ने सील कर दिया है। इसके अलावा, जमीनों की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं। ग्रामीणों द्वारा हाल ही में तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त अतिक्रमण नोटिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार और मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता की टीम ने चौसला पहुंचकर कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि फैक्ट्री संचालकों के पास आवश्यक अनुमति नहीं थी और फैक्ट्री का एक हिस्सा सरकारी भूमि पर स्थित था, जिसे खाली करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।

डीएम नैनीताल ने रियल एस्टेट (रेरा) नियमों के खिलाफ हुई प्लॉटिंग की जांच के लिए सचिव रेरा को पत्र लिखा है। इसके साथ ही, अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-घूसखोर दरोगा को तीन साल की सज़ा, 25 हज़ार का जुर्माना

वहीं, चौसला के ग्रामीणों ने विधायक बंशीधर भगत से डेमोग्राफी चेंज के मामले में उनकी मदद की अपील की थी। विधायक ने शनिवार को एसडीएम हल्द्वानी और ग्रामीणों के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया है ताकि स्थिति का समाधान निकाला जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि चौसला में दशकों से हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग निवास करते आ रहे हैं। विगत महीनों से जिन लोगों ने छोटे-छोटे प्लॉट खरीद कर वहां बसाने की योजना बनाई है अथवा जो फैक्ट्री नियम विरुद्ध बनी है, सिर्फ उन पर कार्यवाही की जाये। विधायक भगत ने शनिवार सुबह चौसला के ग्रामीण एवं एसडीएम हल्द्वानी को समस्त पत्रावली लेकर उनके आवास पहुंचने को कहा है जिससे वास्तविकता का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-चर्चित यूटूबर बिरजू मयाल के साथ मारपीट, सुशीला तिवारी अस्पताल किया गया रेफर

साथ ही अवैध प्लॉटिंग एवं कारोबार पर कार्यवाही की जा सके और निर्दाेष ग्रामीणों को किसी तरह की कार्यवाही के प्रभाव से बचाया जा सके। इस दौरान प्रताप बोरा, लामाचौड़ मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, प्रधान भोपाल सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान मो. यासीन, स्वामी नयन दास, रमेश नेगी, प्रकाश पटवाल, अनिल त्रिपाठी, जगत सिंह बिष्ट, पंकज मलडा, ज्ञान सिंह, इरशाद अली, मुकेश कुमार, मो. अली, जीवन लाल, अजीज आलम, लछम सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad