व्यापारी नेता की पत्नी ने लगाई फांसी, परिजनों का आरोप- मारकर लटकाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला की मौत के बाद यहां पहुंचे मायके पक्ष वालों ने ससुरालियों पर उनकी पुत्री को मारकर लटकाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान उनकी हाथापाई भी हुई। पुलिस ने बीच बचाव का आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तब जाकर मायके वालों का गुस्सा शांत हुआ। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता अपने परिवार के साथ राजपुरा गली नंबर में रहते हैं। शनिवार की सुबह उनकी पत्नी क्षमा गुप्ता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर लटक कर जान दे दी। मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वह यहां पर पहुंच गए और जमकर हंगामा काटने लगे। उन्होंने ससुरालियों पर उनकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उनका दामाद आए दिन उनकी पुत्री से मारपीट करता था। परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री के शरीर पर चोट के निशान हैं जिससे साफ जाहिर है कि उनकी पुत्राी के साथ मारपीट हुई और उसे मारकर लटका दिया गया। सूचना पर पहुंचे सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने किसी तरह से गुस्साए मायके वालों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  haldwani...खुद को बताकर गैंगस्टर का चेला धमका रहा था ग्रामीणों को, पुलिस ने तमंचे के साथ धर लिया