36 लाख के मोबाइल बरामद-गुम मोबाइल फिर से मिले तो चेहरे खिले, कहा-थैंक यू मित्र पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल ने 36 लाख रुपए से अधिक कीमत के 265 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल लोगों के चोरी या खोए हुए मोबाइल हैं। सभी मोबाइलों को पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से रिकवर किया है। रिकवरी सेल ने ये मोबाइल उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से बरामद किए हैं। वहीं, लोगों ने मोबाइल वापस पाकर खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों ने साइबर सेल में मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद खोए हुए मोबाइल फोनों को रिकवर करने का जिम्मा मोबाइल सेल को सौंपा गया। सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइलों की आईएमईआई नंबरों को सर्विलांस में लगाया गया तो कई फोन ऑन मिले। जिसके बाद सर्विलांस की टीम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल आदि स्थानों से 265 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मोबाइल रिकवरी सेल इस वर्ष अब तक लगभग 1 करोड़ रूपए के 752 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में कां. किशन सिंह कुंवर, नरेश सिंह मेहरा, प्रकाश सिंह बिष्ट, बलवन्त सिंह बिष्ट शामिल रहे।

Ad