कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छुपा रही मोदी सरकार, यूथ कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने पर यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। यूथ ने सरकार पर संवेदनशील मामले में लोगों को बचाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में 47 से 48 लाख लोगों की मौत होने का दावा किया गया है। कोरोना से हुई मौत पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट सामने आने के बाद यूथ कांग्रेस में उबाल आ गया है। तमाम कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य के नेतृत्व में बृद्धपार्क में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया। कोरोना काल में सरकार लोगों को बचाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। सरकार सत्ता के अहंकार में मौतों का आंकड़ा छुपाती रही।

यह भी पढ़ें 👉  SOG व हल्द्वानी पुलिस ने रिज़वान चीपड़ और शमी को दबोचा, 50 नशीले इंजेक्शन बरामद

जबकि कांग्रेस पार्टी देशभर में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के काम में लगी रही। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कोरोना से पूरे देश में 47 से 48 लाख लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उन्हें चिन्हित कर सरकार उन्हें 4 लाख का मुआवजा दे। पुतला फूंकने वालों में पंकज कुमार आर्या, वीर बिष्ट, सपंकज अधिकारी, रवि आर्य, विशाल भारती, सुजल सचिन, सिद्धांत जोशी, बाबी नगरकोटी, अंशुमन आर्य, चंदन ब्रजवासी, गौरव सामंत, करन सिंग्वाल, आदर्श, तनुज राजपूत, हितेश जोशी, सुजल, हिमांशु तिवारी, निखिल, हेम पांडे आदि शामिल रहे।

Ad