पिता के लिए फख्र का लम्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी सेना में बनीं मेजर

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। एक पिता के लिए वो सबसे बड़ा फख्र का पल होता है जब उसकी बेटी नाम रौशन करती है। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक सेना में मेजर बन गई हैं। मंगलवार को महिला दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद ने इस जानकारी को ट्विटर के जरिए शेयर किया।

यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला

महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर लिखा कि, मित्रों! आज का दिन मेरे लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला दिवस है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के साथ ही बेटी श्रेयसी निशंक की भारतीय सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई है। इस मौके पर डॉ. निशंक आर्मी कैंट नई दिल्ली पहुंचे और श्रेयसी के कंधों पर मेजर पद पर पदोन्नति स्वरूप अशोक चिह्न लगाया।

Ad