शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की मां रोती रहीं, चेक पकड़ाने गए मंत्री फोटो खिंचा कर माने, video

ख़बर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के घरों में मातम पसरा है। रिश्तेदारों, करीबियों और इलाके के लोगों के अलावा राजनेताओं का भी वहां आना-जाना हो रहा है। शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे थे यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय। उन्होंने शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता का चेक दिया। लेकिन इसका फोटो खिंचाने के चक्कर में अब कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं।

जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार गहरे सदमे में है. कैप्टन शुभम गुप्ता की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी जुबान पर सिर्फ एक बात है मुझे बेटा वापस ला दो। ऐसी हालत में योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय वहां पहुंचते हैं और सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता का चेक रोती मां को देते हैं। लेकिन इस दौरान मंत्री और उनके साथ आए लोग फोटो खिंचाने की परंपरा नहीं छोड़ पाए। उधर शहीद की मां रो जा रही थीं, इधर मंत्री का फोटो खिंचाए बिना वहां से जाने के मूड में नहीं थे। हारकर मां को ही कहना पड़ा कि यहां प्रदर्शन मत लगाओ. और ये कहते ही वो बुरी तरह बिलख पड़ी।

योगेंद्र उपाध्याय योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। शहीद कैप्टन के घर 25-25 लाख रुपये के दो चेक लेकर गए थे। उनके हाथों सैनिक की मां को चेक दिलवाया जा रहा था। ये देखकर शुभम की मां बरस पड़ीं। वहां से निकलकर योगेंद्र उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शहीद शुभम की कोई भरपाई नहीं की जा सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस, सपा समेत कई दलों के नेताओं ने इसे लेकर सरकार को जमकर कोसा है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video