इन बाप-बेटी की हरकत देखो…. सलाखों के पीछे जाएंगे अब दोनों
कालाढूंगी। विगत 17 नवम्बर को विजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र उमेद सिंह निवासी बेलपड़ाव कालाढूंगी द्वारा 14 नवंबर के दिन में समय 1 बजे दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले का लॉक तोड़कर एक लाख 10 हजार रूपये चोरी किये जाने की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर कालाढूंगी पुलिस ने धारा 380 पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व सीसीटीवी का अवलोकन किया गया तो वादी के गल्ले का लॉक तोड़ते हुए एक लड़की जिसने स्कार्फ से अपना मुँह ढका हुआ था तथा घटना के बाद हेलमेट पहने व्यक्ति के साथ बिना नम्बर की टीवीएस स्पोर्टस मोटर साइकिल पर बैठकर जाते हुए दिखायी दी।
मामले में उपनिरीक्षक अनीस अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव द्वारा पुलिस टीम के साथ बन्नाखेड़ा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के करीब 70 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने, खोजबीन के आधार आरोपियों योगेन्द्र सिंह चौधरी निवासी ग्राम किर्ती नांगल, बिजनौर और उसकी पुत्री लक्ष्मी को बैतखेड़ी मोड़ आईआरबी रोड बैलपड़ाव से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों पिता व बेटी हैं। और अभी तक जनपद ऊधमसिंहनगर व यूपी के अलग-अलग इलाकों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी बैलपड़ाव अनीस अहमद, हेड का. लेखराज कम्बोज, का. अमरेन्द्र कुमार, का. रविन्द्र सिंह, का. राजा गौतम, अशोक कुमार व हेमलता बनकोटी शामिल रही।