शनिबाजार को ठेके पर देगा नगर निगम…समिति ने डीएम से कहा-गुंडागर्दी बढ़ेगी साहब!

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिबाजार को ठेके पर देने का विरोध शुरू हो गया है। अपना शनिबाजार व्यापारी एवं जन उत्थान समिति ने जिलाधिकारी से इसपर रोक लगाने की गुहार लगाई है। समिति के अध्यक्ष आसिफ हुसैन और सदस्यों की ओर से प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि मंडी के पास एक ज़माने से शनिबाजार लगता चला आ रहा है जिसमें गरीब लोग अपने फड़-ठेले लगाकर परिवार का गुजर करते हैं। जिसका तहबाजारी शुल्क नगर निगम वसूलता है। अध्यक्ष आसिफ हुसैन का कहना है कि बाजार में लोगों की जरूरत का सस्ता सामान मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani--चौथी बरसी पर वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान का भावपूर्ण स्मरण, मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

बाजार में दूर-दराज से लोग खरीदारी करने आते हैं। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि नगर निगम इस बाजार को ठेके पर दे रहा है। जोकि गरीब जनता के हित में नहीं है। बाजार को ठेके पर देने से ठेकेदार की मनमानी होगी और गुंडागर्दी बढ़ेगी। समिति के उपाध्यक्ष रिसालत हुसैन ने बताया कि बाजार को अगर ठेके पर दिया गया तो ठेकेदार अपने हिसाब से मनमानी वसूली करेगा, जिससे अराजकता को बढ़ावा मिलेगा। ज्ञापन में जिलाधिकारी से गुहार लगाई गयी है कि शनिबाजार को पूर्व की भांति नगर निगम की तहबाजारी के हिसाब से संचालित किया जाए। ज्ञापन में शमशाद हुसैन, आसिफ हुसैन, संतोष साहू, रिसालत हुसैन आदि के हस्ताक्षर हैं।

Ad