शताब्दी के यात्रियों को दिया ‘नफरती’ अखबार, जिसमें लिखी थीं ‘नरसंहार’ की खबरें

ख़बर शेयर करें -

शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) से चेन्नई जाने वाले बैंगलोर के रेलवे यात्रियों को शुक्रवार को एक विवादास्पद न्यूज पेपर पढ़ने को दिया गया। जिसके ट्रेन में वितरण की अनुमति भी नहीं थी। आर्यावर्त एक्सप्रेस (Aryavarth Express) नाम के इस अखबार में कुछ बेहद विवादास्पद सांप्रदायिक और नफरती लेख थे, जिसके बाद IRCTC ने सर्विस लाइसेंस धारक को चेतावनी भी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर ‘आतंकी’ हमला

आर्यावर्त एक्सप्रेस के लेखों का शीर्षक कुछ इस तरह था- “मुस्लिम शासन में हिंदू, सिख, बौद्धों के नरसंहार को पहचाना जाना चाहिए”, “संयुक्त राष्ट्रसंघ को औरंगजेब को हिटलर की तरह नरसंहार को अंजाम देने वाला करार दिया जाना चाहिए।
इसके बाद कुछ यात्रियों ने न्यूजपेपर पर सवाल करते हुए ट्वीट कर रेलवे से जानकारी मांगी। यात्रियों ने शिकायत में कहा कि उन्होंने कभी इस अखबार के बारे में नहीं सुना, इसके बावजूद यह दिया जा रहा है।
इसके बाद डीआरएम चेन्नई ने ट्वीट करते हुए यात्रियों को अनाधिकृत अखबार दिए जाने के मामले की जांच का निर्देश दिया।

Ad