Cyber Crime- ठगी का नया तरीका…खाते से उड़ाए एक लाख अस्सी हजार रुपये…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। साइबर के नए-नए हथकंडे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। दो नए मामले नैनीताल के चोपड़ा और रानीबाग क्षेत्रा में देखने सामने आया है। जहा साइबर ठगों ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करवा रहे बीएलओ को बनाया है। साइबर ठगों ने 58 राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा, 62 रानीबाग 2 और 63 राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोलमार में नियुक्त तीन बीएलओ के बैंक खातों से करीब 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का शिकार सभी बीएलओ ने पत्र लिखकर मामले की शिकायत सहायक निर्वाचन अधिकारी और तहसीलदार से की है। पत्र के माध्यम से बीएलओ का कहना है कि इन दिनों उनको निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम दिया गया है।

बुधवार को सभी लोग अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान उनको विकास भवन निर्वाचन कार्यालय के नाम से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने उनको भरोसे में लेकर उनसे बूथ संबंधी जानकारी एकत्र की और उनसे वोटर की जानकारी मांगी और एक ऐप डाउनलोड करवाया। जिसके बाद उनके बैंक खातों को हैक कर अलग-अलग बार में 60 हजार,50 हजार और 70 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आते ही सभी को ठगी होने का पता चला जिसके बाद बीएलओ ने इसकी शिकायत सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार से की है। तहसीलदार नवाजिश खलिक ने कहा कि बीएलओ के साथ हुई ठगी का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी। साथ ही निर्वाचन कार्यालय को भी पत्र लिखकर मामले की जांच के निर्देश दिए जाएंगे।

Ad