ससुराल के तानों से परेशान नवविवाहिता ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दी

काशीपुर। दहेज में फॉर्चयूनर कार व नकदी न लाने के ससुराल वालों के तानों से तंग आकर एक नवविवाहिता ने मायके में घर की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनसार ग्राम सरवरखेड़ा निवासी यासीन ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री सबा का विवाह 1 मार्च 2022 को बरेली निवासी मुशीर सुल्तान के साथ किया था। विवाह के समय यासीन ने दहेज में 25 लाख नगद व दहेज का सारा सामान दिया था। लेकिन सबा के पति व ससुराल के अन्य लोग दहेज में फॉर्च्यूनर कार व लाखों रुपए की डिमांड कर रहे थे।
सबा के माता-पिता 3 दिन पूर्व भी बरेली गए थे जहां पर उन्होंने कहा था कि दस लाख और दे देंगे। सबा के पिता यासीन 3 दिन पहले सबा को अपने साथ ले आए थे। कल फिर सबा के पति ने यासीन को बरेली बुलाया तथा रुपए देने को कहा। वह रूपयों का इंतजाम करने की बात कहकर वापस आ गए। लेकिन दहेज के लालची मुशीर सुल्तान ने सबा को फोन कर पेट में पल रहे एक माह के गर्भ को गिराने व फॉच्यूनर कार लाने का दबाव बनाया। जिससे तंग सबा ने बुधवार रात करीब 9 बजे घर की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
