आपके काम की खबर-निजी रोड कटिंग के लिए अब PWD के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, ऐसे मिलेगी मंजूरी
नैनीताल। सड़क पर निजी कटिंग या खुदाई के लिए अब लोगों को लोक निर्माण विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि लोक निर्माण की विभाग की वेबसाइट www.pwd.uk.in से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मंज़ूरी ले सकता है।
पहले उपभोक्ता को वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर लागइन करना होता है। उसके बाद जितनी जगह पर कटिंग करनी होती है उस जगह की स्क्वायर फीट के अनुसार एक निर्धारित फीस तय होती है। जो उपभोक्ता को ऑनलाइन जमा करनी होती है। इसके बाद परमिशन ऑनलाइन मिल जाती है। जिसके बाद उपभोक्ता रोड की कटिंग कर सकता है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि अब सिर्फ आनलाइन ही परमिशन प्रक्रिया से ही रोड कटिंग की जा सकती है।