हल्द्वानी-रपटे में बह गया घर का इकलौता चिराग, बूढ़ी मां गश खाकर गिरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। इस बार बारिश में बहाव पर आए नदी नालों ने कई लोगों को अकाल मौत के मुंह में धकेल दिया। मंगलवार को एक और परिवार तक तब दुखों का पहाड़ टूट गया जब घर का इकलौता चिराग रपटे में बह गया। पैर फिसलने से हादसा हुआ और 400 मीटर दूर उसका शव पुलिस ने बरामद किया। मुखानी थाना क्षेत्रा के पफतेहपुर बावन डांठ रपटे में बहने से युवक की मौत हो गई। युवक रपटे को पार कर जंगल की ओर से घर लौट रहा था। इसी बीच पैर फिसलने से हादसा हो गया। पुलिस-प्रशासन व अग्निशमन की टीम ने 200 मीटर दूर से शव को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में रूट डायवर्जन, ये प्लान देख लें

मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मल्ला पफतेहपुर निवासी 38 वर्षीय ललित पालीवाल पुत्र स्व. रामदत्त पालीवाल अपनी मां के संग रहता था। परिवार में और कोई सदस्य नहीं है। मंगलवार को ललित बावन डांट रपटे को पार कर जंगल की तरफ गया था। वह वापस लौटा तो रपटे का पानी बढ़ गया था। पानी के तेज बहाव में ललित बह गया।

सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी पाजपेयी, तहसीलदार सचिन कुमार व दमकल भी पहुंच गई थी। ललित दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रपटे में बहा था। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। 20 मिनट की खोजबीन के बाद घटनास्थल से 200 मीटर दूर नाले में पुलिस व दमकल की टीम ने पत्थरो के बीच में फंसी ललित की लाश बरामद की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक बेरोजगार था। उसकी मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे की मौत से सदमें में मां कई बार गश खा खाकर गिरी। पड़ोसियों ने युवक की मौत पर दुख जताया है।

Ad