विपक्ष की जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देगी कांग्रेस, विकास के मुद्दों पर सड़क से सदन तक करेंगे संघर्षः सुमित हृदयेश

ख़बर शेयर करें -

-हल्द्वानी के नवनिर्वाचित विधायक की प्रेसवार्ता

हल्द्वानी। विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। जनता ने कांग्रेस को विपक्ष का जिम्मा सौंपा है और पार्टी इस जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देगी। कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए सरकार को किसी भी तरह की मनमानी नहीं करने देगी। महंगाई, बेरोजगार और विकास के मुद्दे पर सरकार को सड़क से सदन तक घेरा जाएगा। यह बात हल्द्वानी के नव निर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। मीडिया से मुखातिब होते हुए सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारी, महंगाई, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था लेकिन इसके बाद भी जनादेश भाजपा के पक्ष में गया। कांग्रेस जनादेश का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल था लेकिन जनादेश विपरीत आया। कांग्रेस से क्या कमी रही, इस पर मंथन होना चाहिए। जो कमियां रह गई हैं, उन्हे दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। सुमित ने अपेक्षा जताई कि हार के कारणों की समीक्षा के लिए प्रदेश नेतृत्व एक बैठक बुलाए और आगे की रणनीति पर मंथन-मनन करे। वार्ता के दौरान हरीश मेहता, एनबी गुणवंत, शोभा बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, अबू तस्लीम, गोविंद बगड़वाल, पार्षद रवि जोशी, मो. गुफरान, मयंक भट्ट, गजेंद्र गोनिया, सौरभ भट्ट, महेशानन्द आदि मौजूद रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी