दल बदलू जनता की नज़र में हीरो या ज़ीरो।”यह पब्लिक है सब जानती है”

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राजनीतिक पार्टियों में बड़े नेताओं का दल-बदल टिकट वितरण से पहले ही सम्पन्न हो जाता है। होशियार नेता समय से यह कदम उठाकर पार्टियों से टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतर जाते हैं। तो वहीं चुनाव के बीच दल-बदल करने की बारी छुटभैये नेताओं की आती है। हल्द्वानी विधानसभा में इस समय दल-बदलने वाले नेताओं की मौज है। जनता का कहना है कि हर पांच साल में राजनीतिक आस्था बदलने वाले यह नेता इस समय चांदी काट रहे हैं। मज़े की बात यह है कि इन छुटभैये नेताओं का अपना कोई खास जनाधार नहीं होती लेकिन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को न मालूम कौन सी ऐसी जरूरत आन पड़ती है कि वो इन लोगों को अपने पाले में करने के लिए जरा भी नहीं चूकते। दल-बदल और तोड़फोड़ की राजनीति में भाजपा-कांग्रेस हो या फिर सपा और आम आदमी पार्टी कोई भी पीछे नहीं है। इस तरह के दल-बदल की वजह से जनता में यह बातें चल रही हैं कि यह जो नेता इस समय अपनी-अपनी राजनीतिक आस्था बदल रहे हैं और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं ये दरअसल ‘बिकाउ’ होते हैं। पांच साल इस दल के साथ तो पांच साल दूसरे दल में रहते हैं। खबरें चलती हैं कि फलां पार्टी को फलां पार्टी के प्रत्याशी ने जोर का झटका दिया है। जबकि वास्तव में देखा जाए तो दल-बदलने वाले लोग बेपेंदी का लोटा होते हैं। कभी कहीं पर लुढ़कते दिखेंगे तो कभी कहीं पर। फूल-माला पहनकर यह भुटभैये नेता प्रत्याशी के साथ खड़े होकर अपने आप को भावी विधायक से कम नहीं समझते। इस समय हल्द्वानी विधानसभा में रोज़ाना ही लोग कभी भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं तो कभी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन। यह लोग अवाम के बीच मज़ाक का पात्र बनकर रह गए हैं। लोगांे का कहना है कि ऐसे लोग किसी काम के नहीं होते। ना ही प्रत्याशी की जीत का कोई आधार बनते हैं लेकिन फिर भी प्रत्याशियों को इनको अपने समर्थन में खड़ा करके जाने क्या मज़ा आता है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी