शनिबाजार से हटवाया फड़ वालों का तंबू, बाजार को ठेके पर देने का है विरोध, कल से बुद्धपार्क में धरना देंगे फड़ वाले
हल्द्वानी। आखिरकार नगर निगम ने वही किया जो उसे करना था। 17 सालों से जो शनिबाजार नगर निगम अपने अंडर में चला रहा था उसे ठेके पर दे दिया। गरीब फड़ वालों का 10 दिन का धरना किसी काम नहीं आया। पफड़ वालों को शनिबाजार से ध्रने पर से बलपूर्वक उठा लिया गया है। इन्हें अब बाजार परिसर में धरना नहीं देने की चेतावनी दी गयी है। इनसे कहा गया है कि ध्रना वगैरह करना है तो जाकर बुद्धपार्क में करो। विदित हो कि नगर निगम ने मंडी बाईपास के पास विगत 17 वर्षों से लग रहे शनिबाजार को ठेके पर दिया है। इसकी प्रक्रिया शुरू होते ही पफड़ वालों ने आंदोलन छेड़ दिया था। फड़ वाले पिछले 10 दिनों से लगातार बाजार परिसर में ध्रना दे रहे थे। उनका कहना था कि अगर बाजार को ठेके पर दिया गया तो यहां पर गुंडागर्दी बढ़ेगी और ठेकेदार मनमानी पर्ची काटेगा। जिस वजह से गरीब फड़ वालों के लिए रोज़गार करना दुश्वार हो जाएगा। बाजार परिसर में धरना-प्रदर्शन को नगर निगम प्रशासन ने अनुचित माना और रविवार को धरना दे रहे पफड़ वालों को बलपूर्वक मौके पर से हटा दिया।
अपना शनिबाजार जन उत्थान समिति के अध्यक्ष आसिफ हुसैन ने बताया कि नगर निगम ने विरोध के बावजूद बाजार को ठेके पर दे दिया है। बाजार का ठेका करीब 53 लाख में उठा है। जो मय जीएसटी के 60 लाख से उपर बैठेगा। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो बाजार में फड़ लगाने वाले गरीब व्यापारियों को फड़ लगाने के बदले में बहुत बड़ी रकम की पर्ची कटवानी पड़ेगी। उन्होने बताया कि ऑनलाइन ठेके की निविदा में नियमों को लेकर भी संशय बना हुआ है। गुपचुप तरीके से ठेके की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया है। इसमें भी कहीं न कहीं कोई झोल जरूर होगा। आसिपफ सलमानी ने बताया कि फड़ कारोबारी झुकेंगे नहीं। भले ही बाजार को ठेके पर दे दिया गया हो लेकिन उनकी मांग है कि ठेका निरस्त किया जाए और जब तक ठेका निरस्त नहीं किया जाता तब तक यहां पर फड़ वाले फड़ नहीं लगाएंगे। आसिफ सलमानी ने बताया कि बाजार परिसर में हम लोग शांतिपूर्वक धरना देकर अपना विरोध जता रहे थे लेकिन उन्हें बलपूर्वक धरने से उठा दिया गया है। लेकिन हम लोग अब धरना बुद्धपार्क में देंगे। नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को बाजार में धरना देने नहीं दिया।
वहीं सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन का कहना है साप्ताहिक शनिबाजार को ठेके पर दिया जा चुका है लेकिन कुछ व्यक्तियों के द्वारा पिछले कई दिनों से शनिबाजार मैदान में ठेके को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि शनिबाजार में चल रहे धरने प्रदर्शन को आज आलाधिकारियों के निर्देश पर खाली कराया गया है। तथा प्रदर्शनकारियों को बुद्धपार्क में प्रदर्शन की बात कही गई है। भाकुनी का कहना है अगर भविष्य में प्रदर्शनकारियों के द्वारा पुनः शनि बाजार पर प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पफड़ कारोबारी आसिफ सलमानी, शाहिद हुसैन, रिसालत, संतोष साहू, नूरहसन, हरप्रीत सिंह धीर, अब्बास, प्रेम, मेराज, मेहताब, रेहान, शफीक अहमद, पार्वती गुप्ता, परवीन जहां, रूकसाना, रईसा, मिस्कीन गुप्ता, अफरोज आदि थे।