सोशल मीडिया पर वायरल हुई नफरत फैलाने वालों को मुंह चिढ़ाती अयोध्या की ये तस्वीर

उत्तर प्रदेशः अयोध्या से एक तस्वीर ने इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हुई हैं। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करती यह तस्वीर देश में इन दिनों हिन्दु-मुस्लिम कट्टरता को मुंह चिढ़ाती हुई प्रतीत होती है। आप तो जानते ही हैं कि देश में इन दिनों दोनों ही धर्मों को लेकर माहौल सही नहीं चल रहा है। दोनों धर्मो के बीच एक खाई सी पैदा करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अयोध्या जैसी ऐसी तस्वीरें आज के माहौल में थोड़ा नहीं बहुत सुकून देती हैं और सोशल मीडिया के माहौल को तनाव से मुक्त करने में मददगार साबित होती हैं। अयोध्या की इस तस्वीर में एक भगवाधारी साधु की मदद के लिए मुस्लिम रिक्शेवाला इस तरह से सामने आया कि साधु महाराज भी बड़ी मासूमियत के साथ नम्रता से मुस्लिम शख्स की मदद के प्रति कृतज्ञ दिखे और मदद लेने में गुरेज नहीं की। इस तस्वीर में गौर करने वाली बात यह भी है कि बाबा के पास कोई बड़ा सींधरी नुमा फ्रेम है जिसके होने से बाबा को रिक्शे से उतरने में दिक्कत हो रही है और जब मुस्लिम रिक्शेवाला मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाता है तो बाबा उस फ्रेम जिसमें संभवतयः किन्हीं भगवान की ही फोटो होगी, मुस्लिम शख्स को पकड़ा देते हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पे कई यूजरों ने डाली है और इसको कई लोगों ने सराहा है और इसे देश की संस्कृति बताया।
