नैनीताल के इस इलाके में गुलदार की दस्तक से सहमे लोग

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। मल्लीताल स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम ओक पार्क के दफ्तर के आंगन में देर रात गुलदार की दस्तक से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद से ही दफ्तर के आसपास रहने वाले लोग भी अब शाम के समय घर से बाहर निकलने में कतरा रहे है। बता दें कि इन दिनों लगातार नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वहीं अब रिहायशी और आबादी वाले क्षेत्रों में भी गुलदार घुसने लगे हैं। गुरुवार की शाम को कुमाऊं मंडल विकास निगम के मुख्य कार्यालय ओक पार्क पर एक गुलदार दफ्तर के आंगन में घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी कर्मी दफ्तर कार्यालय पर मौजूद नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिसके बाद से ही क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। आसपास रहने वाले लोग शाम के समय से ही घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वही क्षेत्रवासियों ने जल्द ही क्षेत्र में वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर गुरदार को पकड़ने की मांग की। बताया कि जंगल से सटे होने के चलते अक्सर जंगली जानवरों का खतरा क्षेत्र में बना हुआ है। जिसके लिए अब तक किसी प्रकार का कोई प्रबंध नही किया है।

Ad