उत्तर प्रदेश से बढ़िया उत्तराखंड में रहा बसपा का प्रदर्शन, जानिए कितनी सीटें जीतीं मायावती की पार्टी ने
आज़ाद क़लम विशेष, हल्द्वानी। मायावती की बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनाव में हाशिये पर चली गई है। जिस प्रदेश में मायावती का अपने दौर में दबदबा रहा आज उसी प्रदेश की जनता ने उनकी पार्टी को नकार दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बसपा का उत्तर प्रदेश वो हश्र हुआ कि पार्टी यहां पर सिर्फ एक सीट ही जीत हासिल कर सकी। और आपको आश्चर्य इस बात का होगा कि उत्तराखंड में बसपा दो सीटें जीतने में कामयाब रही, जबकि बसपा ने यहां पर चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन उसके दो प्रत्यशी अपने चेहरे के दम पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। लक्सर से पूर्व विधायक मोहम्मद शहज़ाद औऱ मंगलौर विधानसभा से सरवत करीम अंसारी ने जीत दर्ज की है। उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल की और भी कुछ एक सीटें ऐसी रहीं जहां पर बसपा मुख्य मुकाबले में रही। उत्तराखंड में बसपा के ये प्रदर्शन आश्चर्यजनक है। हांलाकि 2007 के चुनाव में बसपा के पास उत्तराखंड में 7 सीटें थीं। लेकिन 12 औऱ 2017 के चुनाव में बसपा का सूपड़ा साफ हो गया था।