ज्ञानवापी मस्जिद मामले में दायर याचिका आज वापस लेंगी ये याचिकाकर्ता

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की तरफ से 5 वादी में से एक राखी सिंह सोमवार को अपना केस वापस लेने जा रही हैं. राखी सिंह के इस फैसले पर बाकी पक्षों का कहना है कि अन्य 4 वादी अपने रुख पर कायम हैं और आगे भी केस चलाएंगी.

हालांकि उन्होंने आगे की रणनीति पर सवाल पूछे जाने परकहा कि वकील व अन्य लोगों के साथ चर्चा के बाद ही कोई रणनीति तय करेंगे. राखी सिंह किस वजह से अपना केस वापस ले रही हैं इसकी जानकारी नहीं लग पाई है.

बताते चलें कि दिल्ली निवासी राखी सिंह, सीता साहू, लक्ष्मी देवी, मंजू व्यास और रेखा पाठक ने साल 2021 में साझा रूप से सिविल जज के कोर्ट में याचिका दायर कर काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी परिसर में स्थित गौरी और विग्रहों को 1991 की स्थिति की तरह नियमित दर्शन-पूजन कराने की मांग की थी. अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि विश्वेश्वर परिवार के विग्रहों की यथास्थिति रखी जाए.

मोहसिन रजा बोले- आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए केस वापस लेना सही

उत्तर प्रदेश में हज समिति के अध्यक्ष और पिछली योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे मोहसिन रजा ने कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों को केस वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी 1 लोग वापस ले रहे हैं. यहां उन्होंने साफ किया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मोहसिन रजा ने ज्ञानव्यापी मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी दल इस पर सियासत कर रही हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग इसमें शामिल हैं जो सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं. मोहसिन रजा सख्त लहजे में कहा कि ये योगीराज है यहां कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.

Ad Ad
Ad