प्लाट में पड़ा मिला खून से लथपथ युवक का शव, हत्या की आशंका

काशीपुर। एक युवक का खून से लथपथ शव गांव के पास ही प्लाट में पड़ी मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम गोपीपुरा निवासी बृजमोहन उर्फ सोनू पुत्र शिवचरन कल देर शाम घर से बाइक लेकर गांव के बाहर पानी लेने गाया था कि देर रात्रि तक वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया।
गांव के पास ही एक खाली पड़े प्लाट में बृजमोहन की शव खून से लथपथ पड़ा मिला। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक बृजमोहन की गर्दन व सिर में चोट के निशान हैं। परिजनों ने बृजमोहन की हत्या की आशंका जतायी है। मृतक पांच बहनों व भाईयो में सबसे छोटा है। बृजमोहन के एक साढ़े तीन साल का बेटा व डेढ़ साल की बेटी है। फिलहाल बृजमोहन की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। बृजमोहन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
