पुलिस की चेतावनी- बाइकर्स हो जाएं सावधान, हुड़दंग मचाया तो ख़ैर नहीं

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। ईद की छुट्टी अगर आप मौज मस्ती के साथ और अनाप-शनाप बाइक चलाकर सड़के ना अपने मैं बिताना चाहते हैं तो ऐसे बाईकर्स सावधान हो जाएं नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कल ईद के दिन नैनीताल रोड पर बाइकर्स पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र ने स्पष्ट कहा है कि कानून व्यवस्था के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है कि कल्याणी ईद के दिन कोई भी बाइक का नैनीताल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में आप बाइक से नैनीताल जा सकते हैं लेकिन ईद के दिन इस पर प्रतिबंध रहेगा।क्योंकि वर्तमान में पर्यटन सीजन चल रहा है हुड़दंग की वजह से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ेगी और कारोबार पर भी इसका असर पड़ेगा एसपी क्राइम ने आवाम से अपील की है कि ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से अपने परिवार के साथ मनाएं और दोस्तों और खानदान के लोगों के साथ उठे बैठे। उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर नैनीताल रोड पर कोई भी बाइक कर हुड़दंग मचाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Ad