गिड़गिड़ाते रहे दुकानदार प्रशासन ने एक नहीं सुनी, हल्द्वानी के इस बाज़ार में गरजी जेसीबी तो पीड़ित बोले हार की खुन्नस निकलवा रहे हैं मेयर

-मौके पर भारी दलबल रहा मौजूद
हल्द्वानी। कई जेसीबी मशीनों, सैकड़ों की संख्या में पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मंगल पड़ाव स्थित मछली बाजार पहुंचे और भारी विरोध के बीच दर्जनों दुकानों को जेसीबी से तहस-नहस करा दिया। इस मौके पर कुछ एक पार्षदों ने भी विरोध जताया जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक उठा लिया। जिसके बाद जेसीबी गरजी और एक-एक कर दर्जनों दुकानें ध्वस्त करा दी गयीं।
घर में नज़रबंद रखे गए विधायक
अतिक्रमण हटाओ अभियान में कोई बाधा न हो इसके लिए शहर विधायक सुमित हृदयेश को उनके आवास पर ही प्रशासन ने नजरबंद कर दिया। उनके घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी जिस वजह से वो घर से बाहर नहीं निकल पाए और मछली बाजार में सारी अस्थायी दुकानों को तोड़ दिया गया। इस बीच दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने तथा नगर निगम के मेयर पर अपनी हार की खुन्नम निकालने का आरोप लगाया।
दल बल के साथ पहुंची टीम
नगर निगम और प्रशासन ने इन दिनों शहर में जबरदस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ा हुआ है। जिन अवैध कब्जों की सुध सदियों में न कभी प्रशासन ने ली और ना ही कभी नगर निगम को दिखा उनकी भी इन दिनों शामत आई हुई है। मछली बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान का आगाज़ सुबह 11 बजे हुआ। इससे पहले ही नगर निगम दलबल के साथ पूरी तैयार कर चुका था। मंगल पड़ाव से मछली बाजार को जाने वाला रास्ता, लाइन नम्बर एक का रास्ता पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया। उधर से बनभूलपुरा की ओर से भी रास्ता अवरुद्ध किया गया। इसके बाद शुरू हुई कार्यवाही के विरोध में पार्षद मो. गुफरान, रोहित कुमार, लईक अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों मीट कारोबारी प्रशासन के सामजे खड़े हो गए और सिटी मजिस्ट्रेट श्रचा सिंह से दुकानदारों ने गुहार लगाई कि अतिक्रमण खुद से हटाने का समय दिया जाए।
जेसीबी के सामने बैठने की कोशिश
करीब घंटेभर तक बहस चलती रही। दुकानदार तो अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाए भी लेकिन प्रशासन उनकी सुनने के लिए नहीं पहुंचा था। कई बार प्रदर्शनकारियों ने जेसीबी के सामने आने की कोशिश की जिन्हें समझाबुझाकर हटाया गया। जब काफी ही देर हो गयी तो अधिकारियों ने पुलिस को तुरंत आगे बढ़ने का हुक्म दिया और विरोध कर रहे लोगों को पुलिसबल ने उठाकर मंगल पड़ाव चौकी में बैठा दिया। जिसके बाद जेसीबी मशीन गरजी तो एक लाइन से दर्जनों मीट-मछली की दुकानें पल भर में टीन का ढेर बन गयीं। फिर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि विरोध जता सके।
दबाव में काम रहा है प्रशासन
हालांकि दुकानदार और स्थानीय लोग यह कहते रहे कि जिला प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है। नगर निगम के मेयर विधानसभा चुनाव में अपनी हार का बदला गरीबों की रोजी-रोटी छीनकर निकाल रहे हैं। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भी गुस्सा था कि विधायक को प्रशासन ने उनके घर में ही कैद कर दिया है। प्रशासन के इस कदम को को लोगों ने तानाशाही बताया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट श्रचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सीओ, कोतवाल समेत भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौजूद रहा।


