उत्तराखण्ड भारी बारिश की संभावना कल फिर रहेगा स्कूलों में अवकाश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड | 5 अगस्त 2025:
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र राज्य के चार ज़िलों —उत्तरकाशी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ — में 06 अगस्त 2025 (बुधवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  मौसम जब तक सामान्य न हो, पहाड़ी मार्गों में यात्रा करने से बचें, एसएसपी मीणा ने जारी की अपील

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 5 अगस्त की देर रात जारी चेतावनी में अगले 24-48 घंटों के भीतर प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली गिरने और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है। इसी के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत यह एहतियाती निर्णय लिया गया है।

किन जिलों में छुट्टी की घोषणा हुई है?

1. हरिद्वार
जिला प्रशासन ने सभी शासकीय, निजी और आंगनबाड़ी केंद्रों को 6 अगस्त को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad
Ad