पाकिस्तान में खाने पीने की चीज़ों के दाम आसमान पर, श्रीलंका जैसे हालात की आशंका!

ख़बर शेयर करें -

पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने वहां की अवाम से कहा है कि वो चाय कम से कम पिएं। बता दें कि पाकिस्तान में दाल, चीनी, सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते आम जनता की हालत खस्ता होती जा रही है। पाकिस्तान के मंत्री अहसान इकबाल के मुताबिक, हमें चाय बाहर से आयात करनी पड़ती है। अगर पाकिस्तान की जनता चाय की खपत कम करेगी तो इससे सरकार का आयात खर्च घटाने में मदद मिलेगी। अभी हम कर्ज लेकर बाहर से चाय का आयात करते हैं। चाय की खपत घटने से हमारा आयात खर्च कम होगा, जिससे आर्थिक ढांचे पर दबाव घटेगा। किस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने वहां के व्यापारियों और देश की अवाम से गुजारिश की है कि वो आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को उबारने में मदद करें। उन्होंने कहा कि देश में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने के साथ ही बिजली सकंट भी पैदा हो रहा है। ऐसे में सभी व्यापारी अपनी दुकानें रात साढ़े 8 बजे तक बंद कर दें।

Ad