महंगाई डायन खाए जात है, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, हल्द्वानी में 100 के पार

आज़ाद कलम, हल्द्वानी। महंगाई का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जिसका सबसे ज्यादा असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी में पेट्रोल के दाम शतक लगा चुके हैं। इस समय हल्द्वानी में पेट्रोल कीमत 101 रु0 लीटर है। दोनों पदार्थों की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले दो सप्ताह में कीमतों में कुल वृद्धि 9.20 रुपये प्रति लीटर हो गई। सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 103.81 रुपये थी। वहीं, डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपये हो गई है।
देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है। हालांकि स्थानीय कराधान के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमतें हैं। बता दें कि 22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से कीमतों में यह 13वीं वृद्धि है और इस दौरान कीमतों में कुल 9.20 रुपये की वृद्धि की जा चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण ईंधन खुदरा विक्रेताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसकी भरपाई के लिए यह वृद्धि जरूरी है।
