हर वर्ग की समस्या और सुझाव को किया जाएगा बजट में शामिल- मुख्यमंत्री धामी

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नैनीताल में व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ बजट पर संवाद किया। नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि व्यापारी, कृषक, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि से लेकर हर वर्ग की समस्या एवं सुझाव को बजट में शामिल किया जाए। जिससे कि एक ऐसा बजट तैयार हो जो राज्य के लोगों की हर जरूरत को पूरा करें। साथ ही विकास को भी आगे बढ़ाने में मददगार हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट संवाद के जरिए यह कोशिश की जा रही है कि आने वाला बजट हर आमजन का बजट हो। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस साल चार धाम यात्रा बहुत जोर शोर से चल रही है। राज्य सरकार ने यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की हैं। इसका असर राज्य के आर्थिक विकास के रूप में भी देखने को मिलेगा। वहीं, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बजट तैयार करने के लिए बेहद अहम सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन सुझावों को नोट कर लिया गया है राज्य के आगामी बजट में संभव हो हर वर्ग के सुझाव को शामिल करते हुए एक बेहतर बजट प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान नैनीताल के पर्यटन व्यवसायियों ने यहां पेश आने वाली दिक्कतों को मुख्यमंत्री वा वित्त मंत्री के सामने रखा। मुख्य रूप से नैनीताल में पार्किंग, विकास, पर्यटन योजनाओं की धीमी गति, सड़कों की स्थिति, उद्योग आदि को लेकर अपनी चिंताएं एवं सुझाव बताएं। किसानों ने फल एवं कृषि उत्पादन के क्षेत्र में आ रही परेशानियों के अलावा किसान फसल बीमा योजना में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। करीब दो घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी के सुझाव सुने और उन्हें नोट कर बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल सिंह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट महासचिव वेद शाह प्रवीण शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट भूपेंद्र सिंह बिष्ट भानु पंत विश्वकेतु, सभासद प्रेमा अधिकारी भगवत रावत मनोज शाह जगाती निर्मला चंद्रा रेखा आर्य, मनोज जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत आदि उपस्थित रहे।

Ad