मानवता की भलाई का पेशा है डॉक्टरीः डा. अरुण जोशी, एसटीएच में ओरियंटेशन कार्यक्रम

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज स्थित लैक्चर थियेटर में एमडी/एमएस बैच 2021 के छात्र-छात्राओं का ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सकीय सेवा में चिकित्सकों को अपने कार्य के प्रति किस तरह से निष्ठावान होना चाहिए। इस संबंध में प्राचार्य डा. अरूण जोशी ने एमडी/एमएस के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्राचार्य डा. अरूण जोशी ने एमडी/एमएस में प्रवेश लेने वाले नये छात्रों को बधाईया दी और कहा कि हमें मानवता की भलाई के लिए कार्य करते रहना चाहिए। चिकित्सालय में दूर दराज से आ रहे मरीजों के उपचार के समय अपने में संयम रखना चाहिए और बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा देनी चाहिए एवं मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा।
यहां पर चिकित्सक, नर्सिग स्टापफ व अन्य स्टाफ मरीजों के उपचार के लिए दिन रात लगा रहता है। आप लोगों को अपने संकाय सदस्यों से कार्य सीखना होगा। एक अच्छा चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करनी होगी। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डा. जीएस तितियाल द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को चिकित्सालय में रोगियों के इलाज में कैसे क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिएं तथा ओटी में सर्जरी करने से पूर्व रोगी व अपनी क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए उसको विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में डा. अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, डा. जीएस तितियाल, चिकित्सा अधीक्षक, डा. राम गोपाल नौटियाल, डा. उमेश, डा. साधना अवस्थी, डा. उर्मिला पलड़िया, डा. रितु रखोलिया, डा. शहजाद अहमद, डा. हेमा बेन ठक्कर, डा. राजीव श्रीवास्तव, डा. शैलेश लोहनी, बीएस देउपा, चन्द्रशेखर गुरूरानी, अमित दुमका, व मेडिकल कॉलेज के एमडी/एमएस छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
